UPTET Notification 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन को लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी से महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीटीईटी नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया जा सकता है नोटिफिकेशन जारी होते ही अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे आयोग ने यूपीटेट परीक्षा को लेकर तिथियां पहले ही घोषित कर दी हैं यूपी टेट परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी आयोग ने साफ कर दिया है कि टीईटी परीक्षा तिथियां में बदलाव की बहुत कम संभावना है।
UPTET Notification 2026 Update
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार लाखों और अभ्यर्थियों को है पिछले कई सालों से यूपीटेट परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई है 4 साल से अधिक का समय होने वाला है और अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है काफी बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी है जो पहली बार यूपीटेट परीक्षा में शामिल होंगे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीटीईटी नोटिफिकेशन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है नोटिफिकेशन जारी होते ही विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा जारी की जाएगी जिसमें आवेदन प्रक्रिया सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी रूपरेखा के अनुसार ही आवेदन प्रक्रिया upessc.up.gov.in पर शुरू हो जाएगी।
UPTET 2026 Eligibility
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे पेपर एक कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए जबकि पेपर दो कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए आयोजित किया जाएगा ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता हेतु यूपीटीईटी देना चाहते हैं तो उनके पास दो विकल्प हैं एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या फिर उसके समकक्ष कोई भी डिप्लोमा होना चाहिए वहीं अगर 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता हेतु यूपीटेट परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हे डीएलएड या बेड या फिर इसके समकक्ष कोई भी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डिग्री डिप्लोमा होना चाहिए तो आवेदन कर सकते हैं।
यूपीटीईटी एग्जाम पैटर्न में होगा बदलाव?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो यह परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी परीक्षा पैटर्न में इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा परीक्षा में काफी कम समय बचा हुआ है ऐसे में आयोग के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव करना आसान नहीं होगा सूत्रों के अनुसार यूपीटीईटी पुराने पैटर्न पर ही आयोजित किया जाएगा।
यूपीटेट परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पहली बार शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा कराया जा रहा है आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू की जाएगी नोटिफिकेशन जारी होती ही आयोग द्वारा आवेदन करने का लिंक एक्टिव किया जाएगा अभ्यर्थी अधिसूचना में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे यूपीटीईटी नोटिफिकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण और लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।