Salary Hike Update:उत्तर प्रदेश सरकार ने लाखों शिक्षामित्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं और बेसिक शिक्षा विभाग में काम कर रहे रसोइयों को बड़ी सौगात दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानदेय बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की घोषणा की है सरकार के द्वारा यह फैसला राजधानी लखनऊ में आयोजित महिला एवं बाल विकास सेवा विभाग की अहम बैठक में लिया गया है बैठक में विभागीय मंत्री और अधिकारियों ने मानदेय बढ़ोतरी पर अपनी सहमति दी है और आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी की है सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं की मानदेय बढ़ोतरी का औपचारिक आदेश दीपावली से पहले घोषित कर दिया जाएगा इससे लाखों कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ी राहत मिलेगी।
शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा
फिलहाल वर्तमान समय में शिक्षामित्रो को ₹10,000 प्रतिमाह दिया जाता है लेकिन सरकार ने उनके मानदय को बढ़ाकर ₹25,000 करने का फैसला किया है यह घोषणा उन डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्रो के लिए बड़ी राहत की खबर है बरसों से शिक्षामित्र इस मानदय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे इसलिए शिक्षामित्र की मांगों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रो के मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के मानदेय में होगी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं लंबे समय से वेतन वृद्धि का इंतजार कर रही थी उनकी मांगों को देखते हुए सरकार ने मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है राज्य सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को इसका सीधा लाभ मिला है जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौट आई है वर्तमान समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभी 7,500 प्रति महीने और सहायिकाएं 4,000 प्रति महीने के हिसाब से मानदेय पा रही है वही मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹3,300 वेतन मिलता है माना जा रहा है कि सरकार उनके मानदेय में भी वृद्धि करेगी और यह वेतन क्रमंशा ₹10,000 ₹5,000 और ₹4,000 तक दिया जा सकता है।
रसोइयों और अनुदेशकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों को अभी रुपए 2,000 प्रति महीना मिलता है रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें ₹500 की बढ़ोतरी की जा सकती है वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशकों को फिलहाल ₹9,000 महीना वेतन मिलता है जिसे बढ़ाकर सरकार ने ₹22,000 तक करने का विचार किया जा रहा है।
दिवाली से पहले आ सकता है आदेश
सरकार की ओर से मिल रहे हैं संकेत को देखते हुए लग लग रहा है की मानदेय बढ़ोतरी का औपचारिक आदेश दिवाली से पहले लागू कर दिया जाएगा इससे लाखों कर्मचारियों को त्योहार से पहले अच्छा तोहफा मिलेगा। यदि दीपावली से पहले यह बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और उनके त्यौहार पर खुशी दोगुनी हो जाएगी इस बढ़ोतरी से उनकी आर्थिक ज़रूरतें पूरी होगी तथा साथ ही नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।