DA Hike Good News: कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मिलने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दिवाली से पहले यह ऐलान कर्मचारियों के लिए खास तोहफा साबित होगा। चलिए जानते हैं आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता कितना होगा और कितना बढ़ेगा। महंगाई भत्ता AICPIN इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है। जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़े दिखाते हैं कि इस बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है।
तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता कैसे बढ़ेगा ?
AICPIN इंडेक्स के हालिया आंकड़े जारी हो चुके हैं और इन्हीं आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जा रहा है। जनवरी में महंगाई भत्ता 56.39 प्रतिशत तक पहुंचा था, जिसकी वजह जनवरी में 143.02 AICPIN आंकड़े रहे। फरवरी में 142.5 आंकड़े आए और महंगाई भत्ता 56.72 तक पहुंच गया। मार्च में आंकड़े 143.0 पर आए और महंगाई भत्ता 57.09 तक गया। अप्रैल में 143.5 आंकड़े दर्ज हुए और महंगाई भत्ता 57.47 हो गया। मई में आंकड़े 144 तक बढ़े और महंगाई भत्ता 57.85 हो गया। जून में 145.02 आंकड़े दर्ज हुए और महंगाई भत्ता 58.18 तक पहुंचा। आंकड़ों के अनुसार, आखिरी महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत पर फाइनल हुआ। 15 अक्टूबर तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
आपकी सैलरी में कितना बढ़ेगा ?
तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर आपकी सैलरी में कितनी वृद्धि होगी, यह लेवल के अनुसार अलग-अलग होगा।
लेवल 1 की न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए है। इसमें तीन प्रतिशत बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 540 रुपए बढ़ जाएगा। सालाना फायदा 6,480 रुपए होगा।
लेवल 7 की बेसिक सैलरी 44,900 रुपए है। इसमें 1,347 रुपए महंगाई भत्ता बढ़ेगा और सालाना बढ़ोतरी 16,164 रुपए होगी।
इसी तरह, अलग-अलग लेवल के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
अधिकतम लेवल की सैलरी, यानी कैबिनेट सचिव की 2.5 लाख रुपए है। इसमें 3% बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 1,45,000 रुपए हो जाएगा। हर महीने 75,000 रुपए बढ़ेंगे और सालाना 90,000 रुपए का फायदा होगा।
तीन महीने का एरियर भी मिलेगा
सरकार भले ही 15 अक्टूबर को घोषणा करेगी, लेकिन महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।
अगर आपकी सैलरी हर महीने 1,347 रुपए बढ़ी है, तो 3 महीने का एरियर अक्टूबर की सैलरी के साथ 4,041 रुपए के रूप में मिलेगा। यह दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त बोनस जैसा होगा।
15 अक्टूबर का ऐलान केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा होगा। 3% महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी न केवल महंगाई से राहत देगी बल्कि 3 महीने के एरियर के साथ दिवाली की खुशियों को दोगुना कर देगी। यह निर्णय करोड़ों कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। कर्मचारियों की निगाहें अब 15 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं। सूत्रों के अनुसार, 15 अक्टूबर को कैबिनेट महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर देगी।