DA Hike Big Update: दिवाली से पहले DA बढ़ोतरी का मिलेगा तोहफा, ऐलान की डेट आई सामने

By
On:
Follow Us

DA Hike Big Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास साबित हो सकती है लंबे समय से जिस महंगाई भत्ते DA Hike के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है वह अब जल्द ही पूरा हो सकता है सूत्रों के अनुसार सरकार अक्टूबर 2025 में डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है यानी कर्मचारियों को त्योहारी सीज़न से पहले ही अतिरिक्त वेतन और एरियर का लाभ मिल सकता है अगर यह फैसला होता है तो करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए यह दिवाली डबल खुशियों वाली होगी

AICPIN आंकड़ों से तय हुई नई दरें

जनवरी से जून 2025 तक जारी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स AICPIN पर नज़र डालें तो लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है

  • जनवरी में इंडेक्स 143.02 रहा और डीए 56.39% तक पहुंचा
  • फरवरी में 142.5 पर गिरा लेकिन डीए 56.72% हो गया
  • मार्च में 143 पर आते ही डीए 57.09% पर पहुंच गया
  • अप्रैल में 143.5 दर्ज हुआ और डीए 57.47% तक चढ़ा
  • मई में 144 होने पर यह 57.85% हो गया
  • जून में 145.02 पहुंचने पर डीए 58.18% तक बढ़ गया

चूंकि महंगाई भत्ता दशमलव में तय नहीं किया जाता इसलिए इसे 58% पर फाइनल किया गया है इसका आधिकारिक ऐलान 15 अक्टूबर 2025 को हो सकता है

3% की बढ़ोतरी जानें किसे कितना फायदा

इस बार डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होगी जिसका सीधा असर वेतन पर पड़ेगा

  • लेवल-1 कर्मचारी बेसिक ₹18,000 → ₹540 महीना सालाना ₹6,480 लाभ
  • लेवल-7 कर्मचारी बेसिक ₹44,900 → ₹1,347 महीना सालाना ₹16,164 लाभ
  • कैबिनेट सचिव बेसिक ₹2.5 लाख → लगभग ₹7,500 महीना सालाना करीब ₹90,000 लाभ

जुलाई से लागू मिलेगा एरियर

भले ही घोषणा अक्टूबर में हो सकती है लेकिन डीए की नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएंगी यानी कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी का मासिक वेतन ₹1,347 बढ़ता है तो अक्टूबर में उसे ₹4,041 एरियर के तौर पर मिलेगा।

दिवाली से पहले डबल फायदा

अगर सरकार अक्टूबर में डीए बढ़ोतरी का ऐलान करती है तो यह फैसला करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है एक ओर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सीधे जेब में राहत देगा वहीं दूसरी ओर तीन महीने का एरियर त्योहारों की रौनक को दोगुना कर देगा विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी न केवल महंगाई से बचाव का कवच बनेगी बल्कि त्योहारी सीज़न में बाज़ार की रफ्तार को भी तेज कर देगी ऐसे में दिवाली पर कर्मचारियों को सैलरी और एरियर का “डबल गिफ्ट पैकेज” मिलना तय माना जा रहा है यही वजह है कि अब सबकी निगाहें सरकार के ऐलान पर टिकी हैं और कर्मचारी बेसब्री से इस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे हैं।

Skip Ad