UP Public Holiday: सीएम योगी ने घोषित की एक और सार्वजनिक छुट्टी, इस दिन स्कूल कॉलेज दफ्तर बैंक सब रहेंगे बंद

By
On:
Follow Us

UP Public Holiday: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि आगामी 7 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा इस दिन सभी सरकारी दफ्तर स्कूल कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे

श्रावस्ती से सीएम ने की घोषणा

शनिवार को श्रावस्ती दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते समय यह घोषणा की मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में अवकाश रहेगा और इस दौरान सभी जिलों में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन भी संपन्न कराए जाएंगे

वाल्मीकि समाज की मांग को मिली मंजूरी

गौरतलब है कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज लंबे समय से महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश बहाल करने की मांग कर रहा था समाज के प्रतिनिधियों ने इस बाबत सरकार को ज्ञापन भी सौंपा था पहले इस दिन सरकारी अवकाश होता था लेकिन बाद में इसे समाप्त कर दिया गया था अब सरकार ने समाज की मांग को स्वीकार करते हुए अवकाश बहाल करने का निर्णय लिया है

सभी संस्थान और बैंक रहेंगे बंद

सरकार की घोषणा के बाद 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में सरकारी एवं निजी स्कूल इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान और बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे वाल्मीकि समाज की ओर से अवकाश को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही थी जिसके बाद आखिरकार सरकार ने यह फैसला लिया

अक्टूबर में मिलेगी लंबी छुट्टियों की सौगात

अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्व इसी महीने पड़ रहे हैं ऐसे में छात्रों और कर्मचारियों को पूरे महीने भर में कई दिनों की छुट्टियां मिलेंगी अगर सभी अवकाशों को जोड़ दिया जाए तो लगभग आधा महीना स्कूल कॉलेज बंद रहने वाले हैं इससे छात्रों अभिभावकों और कर्मचारियों सभी को कामकाज से राहत मिलेगी

Skip Ad