1 अक्टूबर से दिवाली तक की सार्वजनिक छुट्टी घोषित, देखें पूरी लिस्ट Public Holidays In October

By
On:
Follow Us

Public Holiday News: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और अक्टूबर का महीना शुरू अक्टूबर का महीना त्योहारों का मौसम लेकर आ रहा है अक्टूबर के महीने में छुट्टियों की बौछार पढ़ने वाली है इस महीने कई सारे दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बैंक आदि बंद रहेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि अक्टूबर के महीने में महानवमी, गांधी जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपावली, गोवर्धन पूजा सहित बहुत से त्योहार पढ़ रहे हैं अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरपूर होने वाला है क्योंकि त्योहार और विशेष अवसर के चलते सरकारी दफ्तर, विद्यालय, और बैंकों में लंबी छुट्टियों का सिलसिला रहने वाला है अगर इस बार लंबी छुट्टियां मिलती हैं तो सभी के लिए त्योहार और भी मजेदार हो जाएंगे चलिए जानते हैं किन-किन अवसरो पर मिलेंगी छुट्टियां।

1 अक्टूबर से शुरू होगा छुट्टियों का सिलसिला

कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले महीने में लोगों को 6 से 7 छुट्टियां मिलने वाली है एक और दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा 1 अक्टूबर को महानवमी और दशहरा पर्व के कारण स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर में छुट्टी रहेगी जबकि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है इस दौरान बैंकों में भी दोनों दिन छुट्टी रहेगी यानी लगातार 2 दिन वित्तीय कार्यों पर रोक लगने वाली है आने वाले दिनों में आप परिवार दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं इस महीने मिल रही लगातार छुट्टियां को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना भी बनाई जा सकती है

जाने कब कब होगी छुट्टियां

एक और दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश के बाद 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के कारण स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर और बैंक सब बंद रहेंगे 7 अक्टूबर के बाद स्कूलों में अगली लंबी छुट्टी 20 अक्टूबर से शुरू होगी 20 से 23 अक्टूबर तक विद्यालय बंद रहेंगे 20 अक्टूबर दिवाली, 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भाई दूज है जिस कारण स्कूल कॉलेज बैंक सब बंद रहेंगे इस तरह से देखा जाए तो विद्यार्थियों को लगातार 6 से 7 दिनों की छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है।

Public Holidays In October

तारीखअवकाश / त्योहार
1 अक्टूबरमहानवमी / दशहरा
2 अक्टूबरगांधी जयंती
7 अक्टूबरमहर्षि वाल्मीकि जयंती
12 अक्टूबरकरवा चौथ (कुछ राज्यों में)
15 अक्टूबरशारदीय पूर्णिमा / कोजागरी पूर्णिमा
20 अक्टूबरदीपावली
21 अक्टूबरगोवर्धन पूजा
23 अक्टूबरभाई दूज

बच्चे और कर्मचारियों में उत्साह की लहर

आने वाला अक्टूबर का महीना लगातार छुट्टियां लेकर आ रहा है और इन छुट्टियों के चलते स्कूली बच्चों, शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिलेगा यह अवकाश उन्हें परिवार के साथ समय बिताने और आराम करने का एक बेहतरीन मौका देगा इन छुट्टियों के दौरान घरेलू काम भी निपट सकते हैं त्योहारों में छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाता है और साथ ही परिवार के साथ समय बिताने का सुनहरा अवसर मिलता है।

मीडिया के माध्यम से संबंधित जानकारी के अनुसार ही अवकाश होता है राज्य के अनुसार छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं आप अपने राज्य की छुट्टियों की जानकारी के लिए अपने संबंधित विभाग या जिला प्रशासन से संपर्क कर लें।

Skip Ad