Ajim Premji Scholarship: ऐसी छात्रायें जो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रही हो उनको शिक्षा में आगे बढ़ने, मजबूत बनाने और शिक्षित बनाने के उद्देश्य से एक अनोखी अजीब प्रेमजी स्कॉलरशिप की शुरुआत सरकार करने जा रही है इस योजना के अंतर्गत स्नातक की पढ़ाई की पूरी पढ़ाई के लिए ₹30,000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा यह राशि छात्राएं अपनी ट्यूशन फीस और शिक्षा से जुड़ी दूसरी अन्य आवश्यक खर्चों में उपयोग कर पाएंगी।
इस योजना का लाभ वहीं छात्रायें उठा पाएंगी जिन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की शिक्षा नियमित रूप से सरकारी विद्यालय में पूरी की हो सत्र 2025-26 में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा के प्रथम बर्ष में एडमिशन लिया हो और भारत के किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी कॉलेज विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हो
इन राज्यों मे शुरू की गई स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप को विभिन्न राज्यो की छात्राओं के लिए शुरू किया गया है जिसमे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, झारखंड, कर्नाटक , उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पांडिचेरी, नागालैंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों को शामिल किया गया है
बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसमे आवेदन
इसका आवेदन दो चरणों मे किया जाएगा पहला चरण का आवेदन 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा तथा दूसरा चरण 10 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक किया जा सकता है आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क रहेगी जिसे हम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं सभी आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://share.Google/ZCIFi4SWC35EENILa के द्वारा ही लिए जाएंगे।
जरूरी दस्तावेज
इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्राओं को अलग-अलग की कॉपी (PDF/JPG/PNG फॉर्मेट में) अपलोड करनी होगी जिसमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण (पिछले एक माह का बैंक स्टेटमेंट) कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12 की मूल मार्कशीट, प्रवेश का प्रमाण, ट्यूशन फीस होने जरूरी हैं।
यह छात्रवृत्ति योजना छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने और उनके सपनों को साकार करने का अवसर देगी जिससे जिले की 10वीं और 12वीं पास छात्राओं और उनके अभिभावकों से अपील की जाती है कि समय के रहते हुए ऑनलाइन आवेदन कर दे ताकि वह सकें।